Whatsapp Me Chat Lock Kaise Kare - जाने सही तरीका
Whatsapp me chat lock kaise kare
- पहले व्हाट्सएप को ओपन करें।
- आप जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप में चैट लॉक लगाना चाहते हैं उसके ऊपर टेप करके रखें।
- ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट (Three-dot) पर क्लिक करें और लोक चैट (Lock Chat) ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अब कंटिन्यू (Continue) बटन में क्लिक करें।
- अब आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर या फेस लॉक से वेरीफाई करना पड़ेगा तो आपका चैट लॉक हो जाएगा।
Whatsapp chat lock ko kaise padhe?
- व्हाट्सएप में किसी भी कॉन्टेक्ट्स को चैट लॉक लगाने के बाद वह चैट लिस्ट से हाइड हो जाता है। तो आपको ब्लॉक चैट को पढ़ने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो बहुत ही इजी है।
- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप चैट का जो लिस्ट है उसको नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
- स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको लॉक चैट का फोल्डर देखने को मिलेगा उसके ऊपर टाइप करें।
- अब आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर से वेरीफाई करना होगा तो आपको पूरा लोक चैट का लिस्ट दिख जाएगा वहां से आप नॉर्मली चैट कर सकते हैं।
Whatsapp me chat lock kaise hataye
- व्हाट्सएप का लॉक चैट्स फोल्डर पर जाने के बाद अब जिस कांटेक्ट से चैट लॉक हटाना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल में जाए।
- स्क्रॉल डाउन करके chat lock ऑप्शन को डिसेबल करे।
- ऐसा करते ही वो कॉन्टेक्ट्स लॉक चैट का फोल्डर से बाहर आ जाएगा।
FAQ's
Whatsapp me chat lock kaise kare without fingerprint
व्हाट्सएप में चैट लॉक फीचर्स को आपके चैट को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए बनाया गया है। पिन या पैटर्न लॉक से आपके चैट को कोई एक्सेस ना कर पाए इसीलिए इस फीचर्स को बनाया गया है। जिसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस लॉक के मदद से ही वेरीफाई करना पड़ेगा। सबसे पहले जब आप किसी भी कांटेक्ट में चैट लॉक लगाने जाओगे तब आपको फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से वेरीफाई करना पड़ेगा। इसका मतलब आप बिना फिंगरप्रिंट के व्हाट्सएप में चैट लॉक नहीं लगा सकते।
Whatsapp chat lock not showing
अगर आपके फोन में व्हाट्सएप का चैट लॉक फीचर्स नहीं दिख रहा है तो आपको कुछ चीजों को चेक करना पड़ेगा। जैसे की आप लेटेस्ट वर्जन का व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपका व्हाट्सएप अपडेटेड नहीं है तो तुरंत आप प्ले स्टोर से अपडेट कीजिए और चेक कीजिए।
क्या व्हाट्सएप में सिंगल चैट को लॉक करना संभव है?
वर्तमान में आपको व्हाट्सएप में किसी भी कांटेक्ट में चैट लॉक लगाने के लिए एक-एक कांटेक्ट को सेलेक्ट करके ही चैट लॉक करना पड़ेगा। आप एक साथ एक से अधिक कांटेक्ट में चैट लॉक नहीं लगा सकते।