Pdf Ka Size Kam Kaise Kare Online या मोबाइल एप से

आज के इस लेख में आप जानेंगे की PDF का साइज कम कैसे करें (pdf ka size kam kaise kare) बिना किसी क्वालिटी खोए। जानिए सबसे आसान तरीका।

pdf ka size kam kaise kare

इस डिजिटल दुनिया में डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन शेयर करना तो आम बात हो गया है। लेकिन कभी-कभी पीडीएफ फाइल्स का साइज इतना बड़ा होता है कि उन्हें ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए शेयर करना मुश्किल हो जाता है।

उसके साथ-साथ अगर आप किसी काम के लिए पीडीएफ फाइल को अपलोड करना चाहते हैं तो वेबसाइट में एक साइज लिमिटेसन होता है, जैसे 100kb या 200kb के अंदर आपको पीडीएफ फाइल अपलोड करना पड़ेगा।

ऐसी कंडीशन में अगर आप पीडीएफ फाइल को कंप्रेस करने का सोच रहे हैं, लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कैसे करें तो चिंता मत कीजिए।

आज हम आपको बताएंगे कि पीडीएफ फाइल का साइज कम कैसे करें बिना किसी क्वालिटी खोए, वह भी फ्री टूल्स का इस्तेमाल करके।

Pdf का साइज कम कैसे करे?

1) PDF ka size kaise kam kare online

अगर आपके बिना किसी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए पीडीएफ का साइज कम करना है तो आप ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टूल फ्री और इस्तेमाल करना भी आसान है। आईए जानते है कौन सा है वो वेबसाइट्स और कैसे इस्तेमाल करे:

  1. सबसे पहले smallpdf, ilovepdf, या pdfcompressor, इनमेसे किसी भी वेबसाइट में विजिट करे।
  2. Upload PDF बटन पर क्लिक करे और अपना पीडीएफ फाइल अपलोड करे।
  3. कंप्रेशन प्रोसेस खतम होतेही आप कंप्रेस फाइल को डाउनलोड कर सकते।

2) मोबाइल एप्स से पीडीएफ का साइज कम कैसे करें

  1. प्ले स्टोर या एप स्टोर से पीडीएफ कंप्रेशर, ilovepdf, या Adobe scan ऐप को इंस्टॉल करें।
  2. अपना पीडीएफ अपलोड करें और कंप्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  3. कंप्रेस्ड पीडीएफ को डाउनलोड करें और शेयर करें।

अंत में

अगर आप PDF का साइज लेकर परेशान हो रहे हैं तो चिंता करने का कोई जरूरत नहीं है। ऊपर में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसानी से पीडीएफ साइज को कम कर सकते हैं।

पीडीएफ़ साइज को कम करने के लिए आप ऑनलाइन या मोबाइल एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और यह सारे टूल्स फ्री है। लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है फ्री टूल्स में थोड़ा बहुत लिमिटेसन रहता है।

अगर आपको यह लेख हेल्पफुल लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना।

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url