Youtube Ko Update Kaise Kare Puri Jankari Hindi Me
अगर आप जानना चाहते हैं कि यूट्यूब अपडेट कैसे करें (youtube ko update kaise kare) तो इस लेख के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहिए। Youtube अपडेट कैसे करेंगे और अगर YouTube अपडेट नहीं हो रहा है तो उसको कैसे ठीक करना है, उसका पूरा जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाला है।
Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे हर दिन करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यूट्यूब ऐप को अपडेट करना कितना जरूरी है?
अगर आपका यूट्यूब एप्लीकेशन बार-बार क्रश कर रहा है या कोई भी नए फीचर्स नहीं दिख रहा है उसके साथ वीडियो बफरिंग का समस्या हो रहा है, या हो सकता है कि आप यूट्यूब का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं।
Youtube अपडेट में सिर्फ नए फीचर्स ही नहीं इसके साथ साथ इसके अंदर जो bugs या error होता है वह ठीक किया जाता है। जिससे उस एप्लीकेशन का परफॉर्मेंस और भी बेहतरीन हो जाता है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब अपडेट कैसे करें ताकि आपको नए फीचर्स का मजा मिल सके और अपने एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना सके। चलिए शुरू करते हैं।
यूट्यूब अपडेट कैसे करें (Youtube update kaise Kare)
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Play Store) खोले और यूट्यूब सर्च करें।
- उसके बाद अगर यूट्यूब में अपडेट अवेलेबल होगा तो आपको अपडेट बटन (Update button) दिखेगा। उसमें क्लिक करें यूट्यूब को अपडेट करने के लिए।
यूट्यूब अपडेट कैसे करें बिना प्ले स्टोर के (Youtube ko update kaise kare bina play store ke)?
अगर आप बिना प्ले स्टोर के यूट्यूब अपडेट करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब का एपीके फाइल डाउनलोड करना पड़ेगा। यूट्यूब का लेटेस्ट वर्जन में एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले गूगल क्रोम या दूसरा वेब ब्राउजर खोलें।
- यहां पर सर्च करें यूट्यूब लेटेस्ट वर्जन एपीके (Youtube latest version APK)।
- उसके बाद सर्च रिजल्ट से किसी भी ट्रस्टेड वेबसाइट से आप यूट्यूब का लेटेस्ट वर्जन में जो एपीके फाइल है उसको डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड के बाद अननोन सोर्स (Unknown source) को इनेबल करके अपने फोन में उस एपीके को इंस्टॉल करें।
यूट्यूब अपडेट करना क्यों जरूरी है?
यूट्यूब हो चाहे कोई दूसरा एप्लीकेशन हो इसको लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना जरूरी होता है। क्योंकि अपडेट करने से आपको यह सारे फीचर्स मिलते हैं:
- नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं।
- ऐप की स्पीड और परफॉर्मेंस सुधर जाते हैं।
- Bugs और एरर या ग्लिचस फिक्स होते हैं।
अगर यूट्यूब अपडेट नहीं हो रहा है तो क्या करें?
अगर आप प्ले स्टोर से यूट्यूब अपडेट करते हैं और वहां पर अपडेट नहीं होता या कुछ एरर आता है तो आप इन पॉइंट को चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले चेक करें मोबाइल स्टोरेज।
- Internet connection or software compatibility।
- अगर फिर भी नहीं हो रहा है तो डिवाइस को रीस्टार्ट करें और यूट्यूब को अनइनस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें।
Switch to youtube.com update एरर को कैसे ठीक करे?
YouTube खोलते ही अगर आपके सामने "Switch to youtube.com update - your YouTube is out of date" एरर आता है, तो उसको कैसे फिक्स करना है जानने के लिए नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें:
- YouTube आइकन को लौंग प्रेस करे।
- ऐप इन्फो या "i" सिंबल वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- उसके बाद storage and cache ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब क्लियर कैसे (clear cache) ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- उसके बाद चेक करें कि यह प्रॉब्लम ठीक हुआ है या नहीं।
- अगर ठीक नहीं होता तो प्ले स्टोर में जाए और यूट्यूब को अपडेट करें और फिर से चेक करें।
अंत में
अगर youtube खोलते ही आपके सामने कुछ एरर आ जाता है या यूट्यूब बार-बार क्रश करता है तो आप बहुत आसानी से यूट्यूब को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते हैं।
जिसका पूरा तरीका मैं इस लेख में शामिल किया है। अगर यूट्यूब अपडेट करने से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में है तो आप जरूर हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।