Calculator Me Photo Kaise Chupaye - बेस्ट तरीका

दोस्तों इसके पहले अपने कैलकुलेटर में कैलकुलेट किया है। लेकिन आज के इस लेख में आप जानेंगे कैलकुलेटर में फोटो कैसे छुपाए (calculator me photo kaise chupaye)

calculator me photo kaise chupaye

आज के डिजिटल जमाने में प्राइवेसी और सिक्योरिटी बहुत जरूरी है। कभी-कभी हमे अपनी पर्सनल फोटोज या डॉक्यूमेंट को ऐसी जगह पर छुपाना पड़ता है जो किसी के आसानी से समझ में ना आए।


इसीलिए आज आपको एक ऐसे फोटो लॉकिंग ऐप के बारे में बात करेंगे जिसका नाम सुनते ही आप खुद ही तंग रह जाएंगे।


इंटरनेट में कैलकुलेटर लॉकिंग ऐप के नाम पर एक ऐसा फोटो या वीडियो लॉकिंग ऐप है जिसके जरिए आप आपने फोटो, वीडियो, या डॉक्यूमेंट को सेफ रख सकते हैं। 


अगर दूसरा कोई भी व्यक्ति इस ऐप के आइकॉन को देखेंगे आपके फोन पर तो समझेंगे कि यह एक कैलकुलेटर एप है।


अगर वह व्यक्ति ने उसे ऐप को खोल भी लिया और उसमें कुछ कैलकुलेट करने लगे तो वह ऐप कैलकुलेट भी करेगा। उस ऐप के जरिए आप तब तक आपके छुपा हुआ फोटो या वीडियो के पास नहीं जा पाएंगे जब तक उसमें सही नंबर डालकर (=) बटन में क्लिक ना करें।


तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि कैलकुलेटर में फोटो कैसे छुपाए तो यह आर्टिकल आपके लिए है। 


हम इस टॉपिक पर डिटेल में बात करेंगे और आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस समझाएंगे।


Calculator app lock ka feature

1) Hidden storage

बाहर से आपको यह ऐप देखने में नॉर्मल कैलकुलेटर की तरह लगेगा। लेकिन इसके अंदर एक सीक्रेट फोल्डर होता है जहां पर आप फोटो या वीडियो छुपा सकते हैं।


2) Password protection

इस ऐप में आप एक स्ट्रांग पासवर्ड सेट कर सकते हैं आपके डॉक्यूमेंट फोटो या वीडियो छुपाने के लिए। 


3) Easy interface

ऐप को आप बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत ही सरल है।


4) Multiple file support

सिर्फ फोटो ही नहीं आप वीडियो और डॉक्यूमेंट भी इसके अंदर स्टोर करके रख सकते हैं।


5) Recycle bin

इस ऐप में डिलीट किया हुआ हिडन फाइल वापस लाया जा सकता है। 


कैलकुलेटर में फोटो कैसे छुपाए (calculator me photo kaise chupaye)

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से कैलकुलेटर एप लॉक सर्च करके किसी भी हाई रेटिंग ऐप को इंस्टॉल कर लेना है। 
  2. उसके बाद आप एप्लीकेशन को लॉन्च करें और जो परमिशन जरूरत है उसको एलाऊ करें।
  3. अब आपको पिन सेटअप करने के लिए बोला जाएगा तो आप चार अंको का पासवर्ड बना ले और (=) बटन पर क्लिक करें। एवं फिर से दोबारा डालकर उसको कंफर्म करें।
  4. आगे आपको एक वेरिफिकेशन मेथड चुनना है, अगर आप नहीं चाहते तो ऊपर स्किप बटन में क्लिक करें।
  5. आपके सामने एक इंटरफेस खुल के आ जाएगा जहां पर आप फोटो, वीडियो, म्यूजिक, इत्यादि इस ऐप के जरिए हाइड कर सकते हैं।
  6. तो आप आपके हिसाब से किसी भी एक ऑप्शन को चुने और आगे का प्रोसेस फॉलो करें उस फोटो, वीडियो, या ऐप को छुपाने के लिए।


कैलकुलेटर से फोटो या वीडियो अनहाइड कैसे करें

कैलकुलेटर एप के जरिए आप बहुत आसानी से आपके फोटो, वीडियो, या डॉक्यूमेंट, या ऐप को भी आप हाइड कर सकते हैं। तो ऊपर में बताया स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसानी से आप यह कर सकते हैं।


लेकिन अगर आपको उस फोटो को फिर से अनहाइड करना है तो आप कैसे करेंगे वह जानने के लिए नीचे का स्टेप्स को फॉलो करें: 

  • सबसे पहले कैलकुलेटर ऐप खोलें। 
  • आपने जो पिन सेटअप किया है उसको इंटर करें और (=) बटन में क्लिक करें।
  • अब यहां पर अगर आपने फोटो को हाईड किया है तो गैलरी वाला ऑप्शन में जाए।
  • वहां पर आपको फोटो का लिस्ट दिखेगा आप जिस फोटो को अनहाइड करना चाहते हैं उसमें क्लिक करें।
  • आपको नीचे अनहाइड बटन दिखेगा उसमें क्लिक करें फोटो को अनहाइड करने के लिए।


अंत में

कैलकुलेटर एप्स प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। लेकिन इसका इस्तेमाल आपको सोच समझ के करना चाहिए।


इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे एप्स देखने को मिल जाएगा। लेकिन आपको एक ट्रस्टेड सोर्स से ही कैलकुलेटर ऐप लॉक को डाउनलोड करना है। और जरूरत ही परमिशन को ही सिर्फ एलाऊ करना है।


और अपने पर्सनल फाइल्स को सिक्योर रखने के लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड सेट करें और उसको ध्यान रखें। अगर आपको यह गाइड पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।


सवाल जवाब

क्या यह कैलकुलेटर ऐप लॉक ऐप 100% सेफ है?

हां लेकिन आपको इसको ट्रस्टेड सोर्स से ही डाउनलोड करना चाहिए। और आपको डाउनलोड करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उसकी रेटिंग हाई हो।

क्या मैं बिना पासवर्ड के अपने फाइल एक्सेस कर सकता हूं?

नहीं आप बिना पासवर्ड के आपके फाइल को एक्सेस नहीं कर सकते और ना ही दूसरा कोई।

क्या यह एप्स फ्री है?

आपको ज्यादातर एप्स फ्री देखने को मिलेगा लेकिन फ्री के कारण इस ऐप में आपको बहुत ज्यादा एडवर्टाइजमेंट देखने को मिल सकता है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url