Instagram Ka Username Kaise Change Kare - आसान तरीका
क्या आप आपके इंस्टाग्राम यूजर नेम से खुश नहीं है? तो आईए जानते हैं इंस्टाग्राम का यूजर नेम कैसे चेंज करें (instagram ka username kaise change kare)।
आज के डिजिटल युग में इंस्टाग्राम एक पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आप अपने फोटोस, वीडियो, और मोमेंट्स, शेयर करते हैं। इसी दौरान जब हम नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो randomly कोई भी एक यूजर नेम उठा लेते हैं।
लेकिन बाद में जब आपने इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ कुछ बिजनेस ऐड करना चाहते हैं तो दोनों का यूजर नेम मैच नहीं होता।
इसीलिए बिजनेस रिलेटेड यूजरनेम रखने के लिए पुराना इंस्टाग्राम यूजरनेम बदलना पड़ता है। तो अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम का यूजर नेम चेंज करना चाहते हैं तो यह गाइड आपके लिए है।
इंस्टाग्राम का यूजर नेम बदलने के लिए आप इंस्टाग्राम का ऐप या वेब वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों का स्टेप्स एक ही है।
यहां हम स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताएंगे जो आपको इंस्टाग्राम यूजर नेम चेंज करने में मदद करेगा।
यूजरनेम चेंज करते वक्त ध्यान में रखने वाली बातें
1) 14 दिन वेट करना अवॉइड करे:
अगर आप इंस्टाग्राम का यूजर नेम बदलते है तो अगले 14 दिनों के बाद ही आप फिर से उसको बदल सकते हैं। या फिर जो पुराना यूजर नेम था उसको वापस ला सकते हैं।
2) इस तरह यूजरनेम लिखे:
आपने जो यूजर नेम चुना है वह 30 कैरेक्टर के अंदर होना चाहिए और उसमें लेटर, नंबर, पीरियड्स और अंडरस्कोरस के सिवा दूसरा कुछ नहीं होना चाहिए।
3) Frequent changes avoid kare:
यूजरनेम फ्रिक्वेंटली चेंज करना अवॉइड करें क्योंकि इससे आपके फॉलोवर्स कंफ्यूज हो सकते हैं।
4) Spelling mistake na kare:
यूजरनेम लिखते वक्त स्पेलिंग मिस्टेक ना करें वरना बाद में आपको फिर से चेंज करना पड़ सकता है।
5) Professional username rakhne ka kosis kare
अगर आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को बिजनेस या प्रोफेशनल पर्पस के लिए इस्तेमाल करते है तो एक सिंपल और प्रोफेशनल यूजर नेम रखें।
इंस्टाग्राम का यूजर नेम कैसे चेंज करें
- इंस्टाग्राम ऐप को खोले और प्रोफाइल (Profile Section) सेक्शन में जाए।
- Edit profile ऑप्शन में क्लिक करें।
- यूजरनेम (Username) फील्ड में क्लिक करें और आप जो नया यूजर नेम रखना चाहते हैं उसको इंटर करें।
- उसके बाद अपने जो नया यूजर नेम (Enter New Username & Check Availability) डाला है उसका अवेलेबिलिटी चेक करें।
- अगर वह यूजर नेम उपलब्ध नहीं है तो आप थोड़ा चेंज करें। उसके बाद आप ऊपर दाएं तरफ टिक (Tick) साइन में क्लिक करे सेव चेंजेस के लिए।
यूजरनेम चेंज करने के फायदे
1) Branding me madat:
अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट किसी बिजनेस या ब्रांड के लिए इस्तेमाल करते हैं तो एक रेलीवेंट यूजरनेम आपकी ब्रांडिंग और रिकॉग्निशन में मदद करता है।
2) Personalization:
आप अपने यूजर नेम को अपने पर्सनल या प्रोफेशनल आइडेंटिटी के अकॉर्डिंग कस्टमाइज कर सकते हैं।
3) सर्च एबिलिटी इंप्रूव होता है:
एक यूनिक और मेमोरेबल यूजरनेम से लोग आपको आसानी से सर्च और फॉलो कर सकते हैं।
FAQ's (सवाल जवाब)
Username not available error
अगर आपके नया यूजरनेम चुनने के बाद अवेलेबल नहीं होता है तो आपको उस नाम के अंदर आगे या पीछे नंबर या अंडरस्कोर लगाकर चेंज करके देखना होगा ताकि वह अवेलेबल हो जाए।
Changes save nahi hote
अगर आपने यूजरनेम बदलने के बाद वह सेव नहीं हो रहा है तो पहले देखे कि आपने जो यूजर नेम डाला है वह अवेलेबल है या नहीं। या उसके लिए कुछ एरर नीचे दिखा रहा है या नहीं। अगर वह ठीक है तो आपके मोबाइल का जो इंटरनेट कनेक्शन है वह स्टेबल है या नहीं उसको चेक करें और फिर से ट्राई करें।
यूजरनेम चेंज ऑप्शन नहीं दिखाई देता
अगर आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर यूजर नेम चेंज ऑप्शन नहीं दिखाई देता तो हो सकता है कि अपने 14 दिनों के अंदर उसको फिर से चेंज करने का कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि सिर्फ 14 दिनों में ही आप एक बार अपने इंस्टाग्राम यूजर नेम को बदल सकते हैं, या पुराना वाला वापस ला सकते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करके चेक करें या तो उसका वेब वर्जन इस्तेमाल करें।