Whatsapp Par HD Photo Kaise Bheje - अब नहीं फटेगा फोटो
अगर हम लोग व्हाट्सएप में कुछ फोटो शेयर करते हैं तो उसका क्वालिटी रिसीवर के पास बहुत ही घटिया मिलता है। इसीलिए आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप पर एचडी फोटो कैसे भेजें (whatsapp par hd photo kaise bheje)।
हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप में कुछ फोटो शेयर अगर किया जाए तो उसका क्वालिटी लो रेजोल्यूशन में होकर रिसीवर के पास रिसीव होता है।
ऐसा व्हाट्सएप का सिस्टम में है कि अगर उसने कुछ डाक्यूमेंट्स या कुछ फोटो या वीडियो शेयर किया जाए तो उसको कन्वर्ट करके रिसीवर को रिसीव होता है।
ए प्रोबलम हर कोई फेस करता है। परंतु अब आपको इसका टेंशन लेने का जरूरत नहीं है।
क्योंकि व्हाट्सएप ने इस प्रोबलम का सॉल्यूशन निकालने के लिए एक नए फीचर्स लॉन्च किया है। जिसके जरिए आप अपने फोटो को फुल एचडी में अपने दोस्तों को भेज सकते हो।
पहले फोटो को एचडी में भेजने के लिए हम उसको डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करके भेजते थे।
अब नया अपडेट के बाद कुछ भी करने का जरूरत नहीं है। अब सिंपली उस फोटो को भेजेंगे तो आपके सामने ऑप्शन आएगा। आप उसको चुनेंगे तो फोटो एचडी में सेंड हो जाएगा।
शायद आप अभी उसे प्रक्रिया को जानने के लिए बहुत ही उत्सुक हो रहे होंगे। तो चलिए ज्यादा समय ना करके सीधा उसे टेप के बारे में आपको बताते हैं।
व्हाट्सएप पर एचडी फोटो कैसे भेजें (whatsapp par hd photo kaise bheje)?
- व्हाट्सएप में उसे चैट (chat) को ओपन करें जिसको फोटो भेजना है।
- अब पेपर क्लिप (Paperclip)आइकन में तप करके गैलरी (gallery)ऑप्शन को चुने।
- गैलरी से फोटो को चुने।
- अब आपको प्रिव्यू स्क्रीन में ऊपर एचडी ऑप्शन दिखेगा उसे पर टेप करें।
- अब आपको दो ऑप्शन दिखेगा उसमें एचडी क्वालिटी ऑप्शन को चुने।
- उसके बाद सेंड बटन में टाइप करें फोटो को भेजने के लिए।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
व्हाट्सएप में एचडी ऑप्शन क्यों नहीं है?
अगर फोटो भेजने के टाइम एचडी ऑप्शन नहीं आ रहा है तो पहले आप यह चेक करें कि आपका फोटो एचडी क्वालिटी में है या नहीं। अगर आपका फोटो का क्वालिटी एचडी है फिर भी हद ऑप्शन नहीं आ रहा है इसका मतलब आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अपडेट करके लेटेस्ट वर्जन में करना होगा। तो आपको यह प्रॉब्लम दूर हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर हाई क्वालिटी में फोटो कैसे भेजें?
व्हाट्सएप पर हाई क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए आपको उसे बंदे का छत में जाना है और गैलरी से फोटो को चुनना है। उसके बाद आपके ऊपर एचडी ऑप्शन दिखाई देगा उसमें टाइप करके एचडी क्वालिटी सेट कर लेना है।
व्हाट्सएप पर पिक्चर क्वालिटी कैसे सेट करें?
व्हाट्सएप पर पिक्चर क्वालिटी को सेट करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप का सेटिंग्स ओपन करना है स्टोरेज एंड डाटा मीडिया अपलोड क्वालिटी एचडी क्वालिटी ऑप्शन को सेट करें।
अंत में
तो दोस्तों व्हाट्सएप का इस नए फीचर्स की मदद से आप बहुत इजीली एचडी में अपने दोस्तों के साथ फोटो को शेयर कर सकते हो।
पहले जैसा प्रॉब्लम नहीं रहेगा फोटो का क्वालिटी लॉस नहीं होगा इस अपडेट के जरिए।
उसके साथ-साथ फोटो को एचडी में रखने के लिए हम लोगों को जो प्रक्रिया फॉलो करना पड़ता था जैसे कि डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करना है और भी बहुत सारा प्रॉब्लम उसको भी करने का जरूरत नहीं पड़ेगा।
तो अगर सब कुछ देखा जाए तो व्हाट्सएप का इस अपडेट के बाद बहुत से यूजर को खुशी हुआ होगा।
व्हाट्सएप का इस एचडी में फोटो और वीडियो सेंड करने का जो अपडेट है यह आपको कैसा लगा वह हमें कमेंट करके जरूर बताएं।