Bsnl me Port kaise kare - ऐसे करे jio,vi, airtel से bsnl में पोर्ट

अपना नंबर को अगर बिना बदले दूसरा नेटवर्क से अगर बीएसएनल नेटवर्क में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख से आप जानेंगे कि बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करें (Bsnl me Port kaise kare)। 
Bsnl me Port kaise kare
वर्तमान में देश में तीन नेटवर्क बहुत ही अच्छा सर्विस दे रहा है। परंतु हाल ही में तीनों नेटवर्क कंपनी जिओ, वोडाफोन, एवं एयरटेल रिचार्ज प्लान का कीमत बढ़ाया है।

ऐसी सिचुएशन में बहुत से लोग परेशान है। और वह सोच रहा है कि अगर कोई दूसरा नेटवर्क कंपनी अवेलेबल है, और उसका रिचार्ज प्लान थोड़ा काम हो तो वह उसके लिए अच्छा रहेगा।

ऐसी सिचुएशन में सिर्फ एक ही नेटवर्क कंपनी का नाम आता है वह है बीएसएनएल भारत संचार निगम लिमिटेड। जो एक गवर्नमेंट का कंपनी है। 

तो अगर आपके पास कोई भी नेटवर्क का सिम कार्ड हो जैसे जिओ, वोडाफोन, और एयरटेल, तो आप बहुत ही आसानी से बीएसएनएल में अपने नंबर को बिना बदले पोर्ट कर सकते हो।

इसमें आपको दो फायदा हो जाएगा, एक तो आप बीएसएनल का वैल्युएबल रिचार्ज प्लान को इस्तेमाल कर पाओगे और दूसरा अपने नंबर को भी बदलना नहीं पड़ेगा। 

अब बात करते हैं कि कोई भी नेटवर्क से बीएसएनएल में पोर्ट करने के लिए क्या स्टेप्स होते हैं और कौन सा डॉक्यूमेंट का जरूर होता है। 

बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए आपको कौन सा चीजों की जरूरत पड़ेगा?

  1. जिसके नाम पर आपको सिम कार्ड लेना है उसका आधार कार्ड। अगर आपका सिम कार्ड आपका फैमिली मेंबर में से किसी का डॉक्यूमेंट से लिया हुआ है और आप चाहते हो पोर्ट करने के बाद आपका खुद का डॉक्यूमेंट से उस सिम कार्ड को लेना है तो आप यह कर सकते हो।
  2. जिस नंबर आपको पोर्ट करना है उसे नंबर से एसएमएस भेजने के लिए रिचार्ज होना चाहिए

Bsnl me port kaise kare


अब बात करते हैं कि आपका नंबर को बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए क्या-क्या स्टेप्स फॉलो करना है।

स्टेप 1. जनरेट UPC कोड

Bsnl me Port kaise kare

नेटवर्क को बदलने के लिए आपको एक यूपीसी (unique पोर्टिंग code) कोड का जरूर होगा। इसके लिए आप जिस नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं उसे नंबर से एक एसएमएस भेजना है 👉 PORT<स्पेस>98XXXXXXXX

अब इस मैसेज को 1900 पर सेंड करना है। उसके बाद आपको एक एसएमएस आएगा जिस पर यूपीसी कोड रहेगा। यह कोड सिर्फ 15 दिनों के लिए वैलिड रहता है।

स्टेप 2. Bsnl csc पर जाए

यूपीसी कोड जनरेट करने के बाद आपको नजदीकी कोई भी बीएसएनएल customer service centre, फ्रेंचाइजी, या रिटेलर के पास मोबाइल नंबर पोर्टिंग के लिए बोलना है। 

जहां पर एक कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म फिल अप किया जायेगा। और एड्रेस वेरीफिकेशन के लिए आपका डॉक्यूमेंट जैसे कि मैंने बताया आधार कार्ड एवं जिस व्यक्ति का नाम पर सिम कार्ड लेना चाहते हैं उस व्यक्ति को वहां पर उपस्थित रहना पड़ेगा।

वर्तमान में पोर्टिग के लिए बीएसएनएल कोई भी चार्ज नहीं लेता।

स्टेप 3. नया सिम कार्ड एक्टिवेशन

यह सब प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपको एक नया बीएसएनल सिम कार्ड दिया जाएगा। एवं किस दिन एवं किस समय पर आपका नंबर वोटिंग होगा उसका भी इनफॉरमेशन आपको दिया जाएगा। 

उसके हिसाब से आपको पुराना सिम कार्ड को निकाल कर नया सिम कार्ड को दल के उसको एक्टिवेट करना है।

बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन (Bsnl me Port kaise kare online)

आप में से बहुत से लोग यह भी सोचते होंगे कि कोई भी दूसरा नेटवर्क से बीएसएनएल में पोर्ट करने के लिए ऑनलाइन कोई तरीका है या नही।

तो आपको बता दे की वर्तमान में बीएसएनएल में पोर्ट करने के लिए कोई भी ऑनलाइन मेथड उपलब्ध नहीं है। 

अंत में

वर्तमान में जो सिचुएशन है इसके हिसाब से अगर आपको जिओ एयरटेल या वोडाफोन का रिचार्ज प्लान बहुत ज्यादा महंगा लगता है तो आप बीएसएनएल की तरफ जा सकते हो। 

जहां पर बीएसएनल का रिचार्ज प्लान बहुत ही सस्ता है जिसको आप एयरपोर्ट कर सकते हो। 

पोर्टिंग करने से पहले सबसे पहले आप यह जानने की आपके एरिया में बीएसएनल का नेटवर्क कवरेज कैसा है अगर नेटवर्क कवरेज बढ़िया रहेगा तभी अब पोर्ट कीजिए नहीं तो पोर्ट करने के बाद आपके नेटवर्क का इशू आएगा। 

आशा करते हैं कि आप ऊपर में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से बीएसएनल में किसी भी नंबर को पोर्ट कर सकते हो अगर इसके रिलेटेड आपके मन में कुछ सवाल है तो आप जरूर पूछे। और इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url