WhatsApp me lock kaise lagaye - आपके बिना कोई नहीं खोल पायेगा

अगर आप आपके व्हाट्सएप को और भी सिक्योर करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए है। इस लेख में आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप में लॉक कैसे लगाए (whatsapp me lock kaise lagaye)

कोई भी दोस्त या फैमिली मेंबर कभी भी हमारे फोन को मांग लेते हैं। और हम भी नहीं चाहते कि कोई भी हमारा व्हाट्सएप का पर्सनल चैट देखें।

तो अगर हमारे फोन किसी गलत आदमी के हाथ में पड़ जाता है तो वह बहुत इजी हमारे फोन में मौजूद व्हाट्सएप एप्लीकेशन को एक्सेस कर सकता है और पर्सनल चैट देख सकता है।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप व्हाट्सएप में लॉक लगा सकते हैं। जो इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि व्हाट्सएप में आप किस-किस तरह का लॉक लगा सकते हैं और उसको कैसे लगाते हैं।

whatsapp me lock kaise lagaye

व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के लिए आपको आपका फोन से भी कर सकते हो अगर वह फीचर्स आपके फोन में मौजूद है तो। नहीं तो आपको प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप लॉक का इस्तेमाल करना पड़ेगा। तो आईए जानते हैं व्हाट्सएप पर लॉक लगाने का तरीका।

व्हाट्सएप में लॉक कैसे लगाए (whatsapp me lock kaise lagaye)?

whatsapp me lock kaise lagaye
  • सबसे पहले फोन का सेटिंग्स ओपन करें। 
  • अब ऐप लॉक सर्च करके उसको ओपन करना है। 
  • उसको इनेबल करें और एक पैटर्न सेट करें। 
  • पैटर्न को वेरीफाई करके नेक्स्ट स्टेप में जाना है।
  • आपके सजेशन में कुछ ऐप को लॉक होते हुए दिखाई देगा अगर आप चाहते हो तो उसको रहने दे, अगर नहीं चाहते तो वहां से ठीक हटा के यूस ऍप लॉक में टैप करना है।
  • अब आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगा वहां से व्हाट्सएप ऑप्शन को इनेबल कर देना है।

इस तरह आप व्हाट्सएप में पैटर्न लॉक लगा सकते हैं। अब बात करते हैं कि अगर आपके फोन में ऐप लॉक का ऑप्शन नहीं है तो आप कैसे व्हाट्सएप में लॉक लगाएंगे। उसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो आप प्ले स्टोर से कर सकते हो।

WhatsApp me lock kaise lagaye bina app ke

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से एक पसंदीदा ऐप लॉक को आपके फोन में इंस्टॉल करें। 
  • उसके बाद ऐप को सेटअप करें PIN या पैटर्न लॉक डाल के। 
  • उसके बाद उसका सेटिंग से व्हाट्सएप एप्स को फाइंड करके उसको लॉक करें। 

Whatsapp lock kaise hataye

  • अगर आप व्हाट्सएप से लॉक को हटाना चाहते हैं तो सम सेटिंग से करना पड़ेगा जो नीचे बताया गया है। 
  • फोन का सेटिंग से ऐप लॉक सर्च करके ओपन करें। 
  • जो पैटर्न या पी अपने सेट किया उसको डाले।
  • अब आपको व्हाट्सएप के आगे जो toggle बटन है वह इनेबल दिखाई देगा उसको डिसएबल करें।

Whatsapp me fingerprint lock kaise lagaye

अगर आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट का फीचर्स है, तो आप डायरेक्ट व्हाट्सएप से फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का जरूरत नहीं पड़ेगा। व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए बताया स्टेप्स को फॉलो करें:
whatsapp me lock kaise lagaye
  • व्हाट्सएप में 3 डॉट आइकन में टैप करके सेटिंग्स ऑप्शन में जाए।
  • प्राइवेसी ऑप्शन को चुने। 
  • स्क्रॉल डाउन करके ऐप लॉक ऑप्शन को चुने। 
  • अब unlock with biometric के आगे जो बटन है उसको इनेबल करें और फिंगरप्रिंट से वेरीफाई करें। 
  • नेक्स्ट विंडो में आपको कुछ सेटिंग्स दिखाई देगा आपके हिसाब से उसको सेट करें।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

व्हाट्सएप लॉक से रिलेटेड बहुत सारे प्रश्न हमारे मन में आता है जिसका उत्तर हम ढूंढने के लिए सर्च इंजन पर सर्च करते हैं। अगर आपके मन में भी ऐसा कुछ सवाल है तो उसका भी उत्तर आप जान सकते हैं क्योंकि मैंने इसलिए के अंदर कुछ सवालों को जोड़ा है।

MI ke phone mein WhatsApp mein lock kaise lagaye

MI यानी रेडमी या श्यओमी फोन पर व्हाट्सएप में लॉक लगाने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें: 

सेटिंग्स ओपन करके ऐप लॉक सर्च करें। 

ऐप लॉक को ओपन करके उसको इनेबल करना है।

• वहां पर पैटर्न सेट करने के लिए बोला जाएगा तो आप पैटर्न सेट करके वेरीफाई करें।

• Xiaomi का अकाउंट ऐड करने के लिए बोलेगा, नॉट नाऊ पर क्लिक करें। एक पॉप अप आएगा उस पर भी नॉट नाऊ करें।

• आपके सामने कुछ सजेशन आएगा आप चाहते हैं तो उसको रख सकते हैं, नहीं तो टिक मार्क हटा दे, और use app lock पर क्लिक करे।

• आपके सामने एक लिस्ट आएगा वहां से व्हाट्सएप के आगे टॉगल बटन को इनेबल करें।

Jio phone ke WhatsApp mein lock kaise lagaye

अगर आप जिओ कीपैड फोन के जो व्हाट्सएप है उसे पर लॉक लगाने की बात कर रहे हैं तो ऐसा पॉसिबल नहीं है। अगर जिओ का स्मार्टफोन की बात कर रहे है तो आप प्ले स्टोर से ऐप लॉक इंस्टॉल करके उसे कर सकते हैं अगर फिंगरप्रिंट ऑप्शन है तो फिंगरप्रिंट उसे कर सकते हैं। जिओ का जो कीपैड वाला फोन है उसका व्हाट्सएप में लॉक लगाने के लिए आपको बहुत सारा यूट्यूब में वीडियो देखने को मिल जाएगा जहां पर कोई स्क्रीन लॉक लगाने की बात कर रहा है या तो कोई टू स्टेप वेरीफिकेशन की बात कर रहा है जो सही नहीं है।

Vivo whatsapp me lock kaise lagaye

दोस्तों वो का फोन में अगर आप व्हाट्सएप पर लॉक लगाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ टिप्स आपको फॉलो करना है: सेटिंग्स > सिक्योरिटी > प्राइवेसी एंड एप इंक्रिप्शन > पिन या पैटर्न सेट करें > App Encryption > व्हाट्सएप के आगे टॉगल बटन को इनेबल करे।


अंत में

दोस्तों अगर आप आपके व्हाट्सएप पर लॉक लगाना चाहते हैं तो अब बहुत ही आसानी से इसको कर सकते हैं। 

आजकल का हर स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट का ऑप्शन आता है तो आप डायरेक्ट व्हाट्सएप से फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं। 

अगर आपके पास फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन नहीं है तो आप फोन में मौजूद डिफॉल्ट एप लॉक से व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं। 

अगर आपके फोन में एप इंक्रिप्शन या ऐप लॉक का ऑप्शन भी नहीं है तो आप प्ले स्टोर से किसी भी ऐप लॉक को उसे कर सकते हैं। 

और यह सब कैसे करेंगे सब कुछ स्टेप बाय स्टेप मैं इस ब्लैक पर बता चुका हूं। 

आशा करते हैं कि आपको व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगा अगर फिर भी आपके मन में कुछ सवाल है तो आप हमें जरूर कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

इसलिए को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और व्हाट्सएप से रिलेटेड और भी टिप्स पाने के लिए whatsapp सेक्शन को जरूर चेक करे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url