Whatsapp Me Auto Download Off Kaise Kare - बेकार के फोटो
अगर आपके व्हाट्सएप पर मीडिया जैसे फोटो, वीडियो ऑटोमेटेकली डाउनलोड होने लगता है और उसको आप बंद करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पड़े। इस लेख के मदद से आप जानेंगे कि whatsapp me auto download off kaise kare (व्हाट्सएप में ऑटोमेटिक डाउनलोड कैसे बंद करें)।
आप अगर व्हाट्सएप पर किसी ग्रुप से जुड़े हुए हैं. तो वहां पर दिनभर कुछ ना कुछ आता ही रहता है। और जब आप उस ग्रुप का चैट ओपन करके देखने जाते हैं, तो उसमें जितने सारे मीडिया होते हैं जैसे फोटो वीडियो ऑटोमेटिक डाउनलोड होने लगता है।
इसके कारण सिर्फ आपका मोबाइल डाटा ही खत्म नहीं होता, उसके साथ-साथ मोबाइल का जो स्टोरेज है वह भी खत्म होने लगता है।
इस समस्या का हल निकालने के लिए व्हाट्सएप पर एक सेटिंग्स है जिसके मदद से आप किसी भी चैट से फोटो या वीडियो का ऑटोमेटिक डाउनलोड बंद कर सकते हैं।
मोबाइल डेटा, wifi, roaming हर तरह का कनेक्टिविटी के लिए अलग-अलग सेटिंग्स व्हाट्सएप पर मौजूद है। तो उसको आप आपके हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो। तो यह सब कैसे होगा जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक पड़े।
Whatsapp me auto download off kaise kare
- सबसे पहले थ्री डॉट (three-dot) पर क्लिक करके व्हाट्सएप का सेटिंग्स (Settings) में जाए।
- स्टोरेज एंड डाटा (storage and data) ऑप्शन को चुने।
- मीडिया ऑटो डाउनलोड (Media Auto Download) के नीचे तीन ऑप्शन दिखेगा मोबाइल डाटा, वाई-फाई, एवं रोमिंग।
- आप कौन सा कनेक्शन के लिए ऑटो डाउनलोड बंद करना चाहते हैं उसके ऊपर टेप करें। उसके बाद जितने सारे मीडिया टाइप्स है उसमें से टिक मार्क हटा दे। अगर आप तीनों कनेक्शन के लिए ऑटो डाउनलोड बंद करना चाहते हैं तो सेम प्रोसेस को फॉलो करें।
FAQ's
व्हाट्सएप को अपने आप फोटो डाउनलोड करने से कैसे रोकें?
अगर आप चाहते हैं की व्हाट्सएप अपने आप फोटो को डाउनलोड ना करें तो आपको व्हाट्सएप का सेटिंग से मीडिया ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को बंद करना होगा। इसके लिए आपको जाना होगा व्हाट्सएप > सेटिंग्स > डाटा एंड स्टोरेज > मीडिया ऑटो डाउनलोड > उसके बाद सभी मीडिया टाइप्स को आगे टिक मार्क को हटा दे।
किसी एक चैट के लिए ऑटो डाउनलोड बंद किया जा सकता है?
व्हाट्सएप पर अभी ऐसा फीचर्स नहीं आया। व्हाट्सएप पर अब जब भी मीडिया ऑटो डाउनलोड बंद करेंगे तो यह सभी छत के लिए अप्लाई होगा।
व्हाट्सएप का ऑटो डाउनलोड कैसे बंद करें?
व्हाट्सएप का ऑटो डाउनलोड बंद करने के लिए आपको सबसे पहले जाना है सेटिंग्स > स्टोरेज एंड डाटा > मीडिया ऑटो डाउनलोड > मोबाइल डाटा, वाई-फाई, रोमिंग तीनों ऑप्शन में जाकर सबका ठीक मार्क हटा देना है।