Ms word me hindi typing kaise kare

कंप्यूटर में एमएस वर्ड पर अगर आपको हिंदी में टाइपिंग करना है, कुछ प्रोजेक्ट के लिए, या कुछ डाक्यूमेंट्स बनाने के लिए, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में आज हम बात करेंगे Ms word me hindi typing kaise kare (एमएस वर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें)।


Ms word me hindi typing kaise kare

MS word एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके जरिए आप बहुत कुछ कर सकते हैं। ऑफिस का काम से लेकर कुछ प्रोजेक्ट बनाना हो या कुछ डाक्यूमेंट्स बनाना है तो यह सभी आप इसकी मदद से कर सकते हैं।


और अगर वह डॉक्यूमेंट को हिंदी में बनाना है, तो आपको हिंदी टाइपिंग करना पड़ेगा एमएस वर्ड पर।


अब यहां पर दो मुद्दा आता है। अगर आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना जानते हैं तो आप कुछ सेटिंग्स को चेंज करके हिंदी में डायरेक्टली टाइप कर सकते हो जो मैं इस लेख में बताने वाला हूं। 


दूसरा अगर आपको कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना नहीं आता, तो आप इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे जो ऑटोमेटेकली हिंदी में कन्वर्ट हो जाएगा।


मेरा कहने का मतलब जैसे हम लोग चैटिंग में इंग्लिश में टाइप करते हैं लेकिन उसका टोन हिंदी में रहता है ठीक उसी तरह आप अगर इंग्लिश में टाइपिंग करेंगे तो वह ऑटोमेटेकली हिंदी में कन्वर्ट हो जाएगा।


आप शायद यह सभी मेथड जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे। चिंतन करने की कोई जरूरत नहीं है। आप इस लेख को अंत तक पड़िए। एमएस वर्ड पर हिंदी टाइपिंग करने के लिए बहुत ही आसान तरीका मैं इस लेख में शामिल किया हूं जो आपको जरुर मदद करेगा।


Ms word me hindi typing kaise kare

एमएस वर्ड में हिंदी टाइपिंग करने के लिए नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: हिंदी लैंगुएज इंस्टॉल करे

Ms word me hindi typing kaise kare

सबसे पहले आपके कंप्यूटर में हिंदी लैंग्वेज को इंस्टॉल करना है उसके लिए सेटिंग (Settings) > टाइम् एंड लैंगुएज (Time and language) > लेफ्ट साइड से लैंग्वेज (Language) को सेलेक्ट करें > एड लैंग्वेज (+Add language) > सर्च हिंदी (Search Hindi) > सिलैक्ट हिन्दी (Select Hindi) > नेक्स्ट (Next) > इंस्टॉल (Install)।

स्टेप 2: हिंदी कीबोर्ड सेलेक्ट करे

Ms word me hindi typing kaise kare

अब आपको एमएस वर्ड खोलना है। उसके बाद SHIFT + ALT की दवाई कीबोर्ड को चेंज करने के लिए। टास्कबार की दाईं तरफ आप कीबोर्ड चेंजिंग स्टेटस देख सकते हो। हिन्दी सिलैक्ट होने के बाद आप टाइपिंग करके देखें तो हिंदी में टाइपिंग होगा।

MS Word Me English Se Hindi Typing Kaise Kare

इंग्लिश में टाइपिंग करके अगर हिंदी में लिखना चाहते हो तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: डॉट नेट 3.5 को वेरीफाई करें

  • Windows features सर्च करके ओपेन करे।
  • अगर .Net framework 3.5 के आगेवाला बॉक्स सिलेक्टेड नहीं है तो सेलेक्ट करें और ओके पर क्लिक करें। अगर आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं है तो इंटरनेट कनेक्शन का जरूरत पड़ेगा।
  • इंस्टॉल हो जाएगा तो कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।

स्टेप 2: माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल इंस्टॉल करें

Ms word me hindi typing kaise kare

आपको माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिशियल वेबसाइट से इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल में हिंदी को डाउनलोड करना है जो आप यहां से कर सकते हैं 👉 हिंदी Indic tool। डाउनलोड करने के बाद कंप्यूटर में उस लैंग्वेज को इंस्टॉल करें। 

स्टेप 3: कीबोर्ड चेंज करें

Ms word me hindi typing kaise kare

अब आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपेन करना है। उसके बाद SHIFT + ALT की दवा कर कीबोर्ड को हिंदी में चेंज करना है। या तो आप टास्कबार की दाईं तरफ लैंग्वेज आइकॉन से हिंदी को सेलेक्ट कर सकते हो।

उसके बाद जैसे आप इंग्लिश में हिंदी टोन में टाइपिंग करते जाएंगे तो वह ऑटोमेटेकली हिंदी में टाइपिंग होने लगेगा।

तो आप इस दो तरह से अपने कंप्यूटर का एमएस वर्ड में हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।

अंत में

इस लेख के मदद से अपने जाना कि आप कंप्यूटर में इमेज शब्द पर कैसे हिंदी में टाइप करेंगे। दोनों प्रक्रिया ही बिल्कुल आसान है। 

लेकिन जो पहले प्रक्रिया है उसमें आपको हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपके पास नॉलेज होना चाहिए। 

लेकिन जो दूसरा तरीका उसमे आप जैसे हिंदी टोन में इंग्लिश में टाइप करके चैटिंग करते हैं इस तरह आप इस मेथड से टाइपिंग कर सकते हैं। 

दोनों मेथड में हिंदी में टाइपिंग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ सेटअप के टाइम इंटरनेट कनेक्शन का जरूरत है।

इस लेख से अगर आपको कुछ सीख मिला है तो जरूर इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही बेहतरीन जानकारी जानने के लिए कैसेकरेंगाइड्स को फॉलो करें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url