Instagram Par Online Hide Kaise Kare

अगर आप इंस्टाग्राम में ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे Instagram par online hide kaise kare (इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें)

Instagram par online hide kaise kare

अगर आपको इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते समय ज्यादा प्राइवेसी का जरूरत है तो आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन एक्टिविटी को हाइड कर सकते हैं। 

अगर इंस्टाग्राम में ऑनलाइन हाइड करते हैं तो दूसरा यूजर यह पता नहीं कर पाएगा कि आप कब लास्ट इस ऐप को इस्तेमाल किया है।

उसके साथ-साथ अगर आप वर्किंग अवर्स में इंस्टाग्राम को ब्राउजिंग करते हैं तो आपके बस या को वर्कर को भी पता नहीं चलेगा।

इसके साथ अगर आप आपका एक्स पार्टनर को भी अवॉइड करना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम का ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हैं। जिससे किसी को पता नहीं चलेगा आप कब इस ऐप को इस्तेमाल किया है।

क्या होगा अगर आप इंस्टाग्राम में ऑनलाइन हाइड कर देते हैं तो?

  1. अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिविटी स्टेटस को ऑफ कर देते हैं तो आपके फ्रेंड और फॉलोअर्स को एक पता नहीं चलेगा आप कब लास्ट इस ऐप को इस्तेमाल किया है। 
  2. इसके साथ-साथ आपको भी दूसरे किसी का ऑनलाइन स्टेटस पता नहीं चलेगा।

Instagram par online hide kaise kare

Instagram par online hide kaise kare
  • इंस्टाग्राम ओपेन करके प्रोफाइल (Instagram Profile) सेक्शन में जाए।
  • ऊपर दाएं तरफ थ्री लाइन (Three Line) पर क्लिक करें।
  • स्क्रॉल डाउन करके messages and story replies ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • सो एक्टिविटी स्टेटस (Show Activity Status) को सेलेक्ट करें।
  • अब इस ऑप्शन को बंद (Disable) कर दे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न बहुत से लोग करते हैं इसीलिए मैं उन प्रश्नों को इस लेख में शामिल किया।
किसी एक के लिए इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड कर सकते हैं?

नहीं! इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड करने के लिए अभी तक ऐसा कस्टमाइजेबल ऑप्शन नहीं आया है। शायद फ्यूचर अपडेट में आपको यह ऑप्शन देखने को मिले।

इंस्टाग्राम को ऑनलाइन कैसे बंद करें?

अगर आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन को बंद करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल > थ्री लाइन > messages and story replies > सो एक्टिविटी स्टेटस > इस्स ऑप्शन को बंद करे।

मैं इंस्टाग्राम पर अपना ऑनलाइन स्टेटस कैसे हटाऊं?

दोस्तों अगर आप आपके इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन स्टेटस को हटाना चाहते हैं या हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सो एक्टिविटी स्टेटस ऑप्शन को बंद करना होगा। इस ऑप्शन को बंद करने के लिए आपको इंस्टाग्राम का सेटिंग्स पर जाना है उसके बाद मैसेज और रिप्लाई क्षेत्र में यह ऑप्शन देखने को मिलेगा जो मैंने ऑलरेडी बता चुका हूं।

Instagram par last seen kaise hide kare

इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन बंद करने के लिए आपको एक्टिविटी स्टेटस बंद करना होगा। इसके लिए इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल > थ्री लाइन > messages and story replies > सो एक्टिविटी स्टेटस > इस्स ऑप्शन को बंद करे।

अंत में

तो अगर आप इंस्टाग्राम पर बहुत ही privately समय निकालना चाहते हैं, तो आप एक्टिविटी स्टेटस यानी ऑनलाइन हाइड कर सकते हैं। जिसे आपका ऑनलाइन स्टेटस किसी को भी पता नहीं चलेगा।

लेकिन इसका एक दूसरा दिक यह भी है, अगर आप आपका ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर देते हैं तो आप दूसरे किसी का भी ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएंगे। 

इंस्टाग्राम से रिलेटेड और भी ऐसे टिप्स को जानने के लिए आप जरूर हमे फॉलो करें। और अपने दोस्तो के साथ इस्स लेख को शेर करना न भूले।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url