BSNL network coverage कैसे चेक करे आपके एरिया में
रिचार्ज प्लानिंग बढ़ाने के कारण बहुत से लोग बीएसएनल में ट्रांसफर होना चाहते हैं। लेकिन आपको बीएसएनल में कन्वर्ट होने से पहले आपके एरिया में इसका नेटवर्क कवरेज कैसा है यह भी जान लेना चाहिए। इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि आपके एरिया में BSNL network coverage कैसे चेक करें।
वर्तमान में भारत में तीन प्राइवेट नेटवर्क कंपनियां है जिओ, एयरटेल, एवं वोडाफोन। जो हर एक रिचार्ज प्लान में लगभग 15% के आसपास ही बढ़ाया है।
जिसके कारण बहुत से लोगों को रिचार्ज करने के लिए परेशानी हो रहा है।
वहीं दूसरी और बीएसएनएल का जो रिचार्ज प्लान है वह बहुत ही अफॉर्डेबल है जिसके कारण बहुत से लोग बीएसएनल में कन्वर्ट होना चाहते हैं।
परंतु बीएसएनल का 4G नेटवर्क कवरेज अभी कुछ इस सिलेक्टेड शहरों में अवेलेबल किया गया है। और ऐसा रिपोर्ट में भी बताया गया है कि अगस्त 15 के आसपास हर जगह 4G नेटवर्क को फैलाया जाएगा।
तो अगर आप भी बीएसएनल नेटवर्क में अपने सिम कार्ड को कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आपके एरिया में उसका नेटवर्क कवरेज कैसा है।
Nperf bsnl network coverage kaise check kare
- गूगल सर्च पर जाए एवं nPerf BSNL network coverage map सर्च करे।
- सर्च रिजल्ट से nPerf स्पीड टेस्ट पहला वेबसाइट पर क्लिक करे।
- Carrier पर क्लिक करके बीएसएनएल को सेलेक्ट करे।
- Search here पर क्लिक करके आपके एरिया डाले और सर्च करे।
- आपको map के अंदर डॉटेड के मध्यम से दिखाया जायेगा नेटवर्क coverage कैसा है।
BSNL network coverage कैसे पाता करे कस्टमर केयर में कांटेक्ट करके?
अगर आपके ऊपर का रिजल्ट से संतुष्टि नहीं मिलता तो आप डायरेक्टली बीएसएनल का कस्टमर केयर से बात करके आपके एरिया का नेटवर्क कवरेज जान सकता है।
अगर आपके पास बीएसएनल का लैंडलाइन या मोबाइल है तो आप 1800-180-1500 नंबर पर कॉल कर सकते हो।
अगर आपके पास बीएसएनल का नंबर या लैंडलाइन नहीं है आप नॉन बीएसएनल लैंडलाइन या मोबाइल से बात करना चाहते हैं तो 1800-345-1500 नम्बर पर कॉल करे।
BSNL Store से संपर्क करे
अगर आपके एरिया में नजदीकी कोई बीएसएनल का स्टोर है तो आप वहां पर जाकर भी इसका खबर ले सकते हैं कि आपके एरिया में नेटवर्क कवरेज कैसा है।
अंत में
ऊपर में बताया 3 तरीकों के माध्यम से आप आपके एरिया में बीएसएनएल नेटवर्क कवरेज को पता कर सकते हैं।
हम सभी जानते हैं कि रिचार्ज का प्लान बहुत ही बढ़ गया है। जिसके कारण हमारे जैसा मध्य वित्त इंसान के लिए संभव नहीं है घर में दो-दो तीन-तीन रिचार्ज एकसाथ करने का।
तो अभी के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है बीएसएनल का रिचार्ज प्लान। अगर आप बीएसएनल में पोर्ट करना चाहते हैं तो पहले आपका एरिया का नेटवर्क कवरेज चेक करें।
उसके बाद अगर आपको सही लगे तो आप बहुत ही आसानी से बीएसएनएल में जा सकते हैं।
आशा करते हैं कि आपको इस लिख के माध्यम से सही जानकारी मिल हो। अगर है तो आप जरूर अपने सोशल मीडिया पर इस लेख को शेयर करें और सपोर्ट करें।