जीबी व्हाट्सएप के नुकसान | क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?
आप लोग फ्री में बहुत सारा फीचर्स के वजह से जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो करते हो, क्या आप जानते हैं जीबी व्हाट्सएप के नुकसान, क्या जीबीव्हाट्सएप सुरक्षित है?
आज इस लेख के अंदर हम इसके बारे में चर्चा करेंगे कि अगर आप जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो उससे आपको क्या-क्या हानि हो सकता है।
हम लोग हमारा जो प्राइवेसी है ना उसके बारे में ज्यादा सोचते नहीं है। लेकिन जब हमारे साथ कुछ गलत हो जाता है तभी हम समझते हैं प्राइवेसी का कितना महत्व है।
ठीक उसी तरह हम लोग ज्यादा फीचर्स और एडवांटेज के लिए ऑफिशियल व्हाट्सएप को छोड़कर जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन इसके पीछे आप कितना बड़ा रिस्क ले रहे हैं इसके बारे में आपको पता ही नहीं है।
आपको सब एक-एक पॉइंट करके मैं बताऊंगा कि आप अगर जीबीव्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके डेटा के साथ क्या हो सकता है? और आपका जो व्हाट्सएप अकाउंट है उसके साथ भी?
अगर आप जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पड़े, और जान लीजिए जीबी व्हाट्सएप का नुकसान के बारे में।
जीबी व्हाट्सएप क्या है?
GB WhatsApp एक मोडेड वर्जन है जो ऑफिशियल व्हाट्सएप से ही इसको डेवलप किया गया है। इस ऐप को उमर नाम के एक डेवलपर ने डेवलप किया है।
जीबी व्हाट्सएप का मदद से आप लास्ट सीन हाइड कर सकते हैं, ऑटो रिप्लाई सेटिंग कर सकते हैं, डायरेक्टली स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं, और भी बहुत कुछ फीचर्स आपको इस ऐप के अंदर देखने को मिलता है जो ऑफिशियल व्हाट्सएप में नहीं मिलता।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहे होंगे कि अगर ऑफिशियल व्हाट्सएप से भी ज्यादा फीचर्स इस माडेड वर्जन मतलब जीबी व्हाट्सएप पर मिल रहा है, तो क्यों ना इसका इस्तेमाल करू।
तो आईए बताते हैं इसके नुकसान के बारे में उसके बाद आप खुद डिसीजन लेना इसको इस्तेमाल करना है या नहीं।
जीबी व्हाट्सएप के नुकसान
1. अकाउंट बैंड 🚫 रिस्क
ऑफिशियल व्हाट्सएप की तरफ से कुछ प्राइवेसी अपडेट आया है। जिसके वजह से अगर कोई भी यूजर ऑफिशियल व्हाट्सएप का माडेड वर्जन जैसे जीबीव्हाट्सएप, एफएम व्हाट्सएप, व्हाट्सएप प्लस, इस तरह का एप्स इस्तेमाल करता है तो उसका अकाउंट परमानेंट बैंड होने का चांस है।
2. ऑफिशियल वेबसाइट नही है
आपको पूरा इंटरनेट में जीबी व्हाट्सएप का कोई भी ऑफिशल वेबसाइट देखने को नहीं मिलेगा। इसका मतलब अगर आपका डाटा जीबीव्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए लीक हुआ तो आप कुछ नहीं कर सकते।
3. प्लेस्टोर में नहीं मिलेगा
GB WhatsApp गूगल प्ले प्रोटेक्ट से वेरीफाई नहीं है, जिसके कारण इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर में नहीं पाएंगे। इसका कारण है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर का जो टर्म्स एंड कंडीशंस है उसको फॉलो नहीं करता।
4. इसमें मालवेर और वाइरस भी मिल सकता है
आपको तो मैं पहले ही बता चुका हूं कि इसको ऑफिशियल व्हाट्सएप से मॉडिफाई करके बनाया गया है। इसका मतलब इस पर बहुत ही आसानी से कोई भी वाइरस या मैलवेयर डाला जा सकता है। क्योंकि यह बहुत ही लो सिक्योर सर्वर पर होस्ट किया जाता है।
5. मेसेज और वीडियो कॉल सेफ नहीं है
लो सिक्योर सर्वर और किसी एक व्यक्ति के द्वारा पर्सनालि इस ऐप को डेवलप किया गया है। तो इसमें बहुत ही ज्यादा चांस है कि आपका मैसेज और वीडियो कॉल में जो बात होता है उसको वह व्यक्ति बहुत आसानी से एक्सेस कर पाए। क्यूंकि पूरा कंट्रोल उसके पास है।
क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?
ऑफिशियल व्हाट्सएप के ऊपर डिपेंड करके बहुत सारा मोडिफाइड एप्स को बनाया गया है। इनमें से एक है जीबी व्हाट्सएप।
आपको मैं ऑलरेडी बता चुका हूं कि इस ऐप को इस्तेमाल करते हुए आपको क्या-क्या नुकसान हो सकता है।
अब शायद आपको यह पूरा क्लियर होगया होगा की जीबीव्हाट्सएप का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है।
क्योंकि जीबी व्हाट्सएप ना गूगल प्ले प्रोडक्ट का रूल्स को फॉलो करता है और ना ही इसका कोई ऑफिशियल वेबसाइट है।
उसके साथ इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ अननोन सोर्स से इसको डाउनलोड करना पड़ेगा जो रिकोमेंडेड नहीं है।
आपने यह भी देखा होगा कि जीबी व्हाट्सएप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद कुछ परमिशन मांगा जाता है। और आप बिना जाने उसको आलो कर देते हैं।
उसके बाद वह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में आपका फोन का डाटा किस तरह चोरी करता है आपको पता भी नहीं चलेगा।
तो इन सारे पॉइंट को अगर देखा जाए तो इसमें से सिर्फ एक ही चीज निकल कर आता है की जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना नुकसान है और यह सुरक्षित भी नहीं है।
अंत में
हमेशा कोशिश करें ऑफिशियल व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना। चाहे इसमें फीचर्स कम क्यों ना हो। आपको डाटा और प्राइवेसी सिक्योर रखने के लिए।
अगर आपको कुछ एप्स का जरूरत पड़े तो उसको गूगल प्ले स्टोर से या किसी ट्रस्टेड सोर्स से इस्तेमाल करें।
व्हाट्सएप रिलेटेड और भी जानकारी के लिए आप जरूर हमें फॉलो करें और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और उसको भी इसके बारे में जानकारी दें।