इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे - भूल गए है तो
अगर आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं, तो इस लेख के माध्यम से जानेंगे Instagram ka password kaise pata kare (इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें)।
आज के जमाने में हर किसी के पास एक से ज्यादा ऑनलाइन अकाउंट है। ऐसी सिचुएशन में हर किसी का पासवर्ड याद रखना मुश्किल काम हो जाता है।
ऐसे कैसे में हम लोग बहुत सारा ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड भूल सकते हैं। जैसे आपका इंस्टाग्राम के साथ हुआ है।
अगर आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं तो आपके मन में सबसे पहले यही ख्याल आएगा कि हम उसे पासवर्ड को कैसे रिसेट करेंगे।
लेकिन रुकिए! आप पासवर्ड को रिसेट किया बिना भी पता लगा सकते हैं। जिसका प्रक्रिया में इस लेख पर बताने वाला हूं।
हमारे एंड्रॉयड फोन में गूगल, पासवर्ड को सेव रखता है। अगर आपने उसको सेव किया है तो। तो यह सब कैसे होगा पूरा जानने के लिए आप इसलिए को पूरा अंत तक पड़े।
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे (instagram ka password kaise pata kare)
- आपका एंड्रॉयड फोन से गूगल एप्लीकेशन को ओपन करें।
- ऊपर दाएं तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
- अब सिक्योरिटी टेब पर जाए और पासवर्ड मैनेजर ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- यहां पर अगर अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड से किया है तो दिखेगा। उसके ऊपर क्लिक करना है।
- आपका मोबाइल का जो पिन लॉक है या फिंगरप्रिंट लॉक है उसे वेरीफाई करें।
- अब पासवर्ड के आगे जो आंखों का आइकन होगा उसके ऊपर टैप करें पासवर्ड को देखने के लिए।
गूगल क्रोम से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे (chrome se instagram ka password kaise pata kare)
- मोबाइल से गूगल क्रोम को ओपन करें।
- ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- Google password manager ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अब जिस जिस का पासवर्ड सेव किया है उसका एक लिस्ट दिखेगा, उनमें से इंस्टाग्राम को सेलेक्ट करें।
- मोबाइल का पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से वेरीफाई करें।
- पासवर्ड के आगे जो आंखों का आइकन है उसके ऊपर टाइप करें पासवर्ड को पाता करने के लिए।
Instagram password reset kaise kare मोबाइल नंबर या ईमेल से
- इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
- उसके बाद फॉरगोटेन पासवर्ड पर क्लिक करें।
- यहां पर आप अपना ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू करे।
- उसके बाद आपको एक कोड भेजा जाएगा उसको डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें। अगर अपने ईमेल डाला है तो ईमेल खोलने के बाद आपको डायरेक्ट रिसेट पासवर्ड का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- आगे एक नया पासवर्ड सेट करें और सेव करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
फेसबुक से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे
अगर आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने में प्रॉब्लम हो रहा है या ऊपर में बताया सारे ऑप्शन आपके काम नहीं कर रहा है तो आप यह वाला ऑप्शन चुन सकते हैं। लेकिन यह तभी संभव है अगर आपने फेसबुक अकाउंट से कभी इंस्टाग्राम पर लॉगिन किया है तो। आपको इंस्टाग्राम का log in स्क्रीन पर login with Facebook का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसके ऊपर जब आप टाइप करेंगे तो आप ऑटोमेटेकली इंस्टाग्राम पर लॉगिन हो जाएंगे। यहां पर आपको पासवर्ड सेटअप करने का ऑप्शन भी आ सकता है।
किसी दूसरे का इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें
किसी दूसरे का इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करना आसान नहीं है। क्योंकि इंस्टाग्राम का सिक्योरिटी पहले से ज्यादा सीकर हो चुका है। दूसरा अगर आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं इसके लिए तो उसे पर आपका भी कुछ पर्सनल इनफॉरमेशन डालना पड़ता है। जिसे आप कभी प्राइवेसी खतरा में आ सकता है उसके साथ-साथ उसका भी जिसका पासवर्ड पता करना चाहते हैं। तो रिकमेंडेशन यही है कि दूसरे का पासवर्ड पता करना छोड़ दे और सही रास्ते पर चले।
अगर ईमेल आईडी और फोन नंबर दोनों ही भूल गए तो इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे?
अगर आपके आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का ईमेल और फोन नंबर मालूम नहीं है तो आपको किसी भी तरह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का जो यूजर नेम है उसको पता करना होगा। उसके बाद इंस्टाग्राम लोगिन स्क्रीन पर फॉरगॉटेन पासवर्ड ऑप्शन पर जाकर आपका यूजर नेम डालकर बहुत ही आसानी से आपके पासवर्ड को रिसेट कर सकते हो।