WhatsApp Me Storage Kaise Khali Kare - जानिए आसान तरीका

Whatsapp storage full problem आ रहा है आपको? व्हाट्सएप धीमी चल रहा है? तो आईए जानते हैं व्हाट्सएप में स्टोरेज कैसे खाली करे (Whatsapp me storage kaise khali kare)?

whatsapp-me-storage-kaise-khali-kare

दोस्तों व्हाट्सएप का यूजर फ़्रींदली इंटरफेस के वजह से हम लोग इसमें बहुत ज्यादा समय निकाल देते हैं। चाहे मैसेज, वीडियो कॉल, चेटिंग, उसके साथ-साथ गुड मॉर्निंग से गुड नाइट तक का विश कुछ भी हम इसके जरिए भेजते हैं।


उसके साथ-साथ अगर आप कुछ ग्रुप में भी जॉइन होते हैं तो उसमें भी मीडिया शेयर किया जाता है।


अब हर रोज व्हाट्सएप में इतने सारा स्टीकर, विशिंग इमेज, और भी बहुत सारे मीडिया मौजूद होते हैं।


जिसके कारण धीरे-धीरे व्हाट्सएप मोबाइल का जो स्टोरेज है उसकी जगह पकड़ने लगते हैं।


और एक समय ऐसा आता है कि स्टोरेज फुल हो जाता है। तब हम लोगों को व्हाट्सएप में एक एरर देखने को मिलता है व्हाट्सएप स्टोरेज फुल। 


तो आईए जानते हैं कि इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन क्या है? और आप इससे कैसे छुटकारा पाएंगे।


दोस्तों व्हाट्सएप का स्टोरेज खाली करने के लिए आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि व्हाट्सएप के अंदर ही एक ऐसा ऑप्शन अवेलेबल है जिसके जरिए आप बहुत आसानी से व्हाट्सएप का स्टोरेज खाली कर सकते हैं।


तो आईए जानते हैं यह ऑप्शन आपको व्हाट्सएप में कहां पर मिलेगा, और उसको कैसे आप इस्तेमाल करेंगे।


व्हाट्सएप का स्टोरेज खाली करने के लिए नीचे बताया गया स्टेप्स को अनुसरण करें: 


Whatsapp me storage kaise khali kare

whatsapp-me-storage-kaise-khali-kare

  • Whatsapp खोले।
  • ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट (Three dot) में क्लिक करके सेटिंग्स (Settings) ऑप्शन को चुने।
  • स्क्रॉल डाउन करके स्टोरेज एंड डाटा (Storage and data) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको मैनेज स्टोरेज (Manage Storage) में जाना है।
  • यहां पर आपको 5MB से ज्यादा जो फाइल है उसका लिस्ट, चैट, चैनल, ग्रुप, सब का लिस्ट देखने को मिलेगा। आप आपके हिसाब से उस ऑप्शन में जाए और जिसको डिलीट करना है उसको सेलेक्ट करके डिलीट करें।

तो अब ऐसे बहुत आसानी से व्हाट्सएप का स्टोरेज डिलीट कर सकते हैं। और व्हाट्सएप स्टोरेज फुल प्रॉब्लम से बच सकते हैं।


सवाल जबाब

Whatsapp storage full problem से रेलटेड बहुत सारे प्रसना किए जाते है। मैंने उन सारे सवालो को इस लेख मे सामील किया आपके जानकारी के लिए।

स्टोरेज फुल में व्हाट्सएप कैसे खोलें?

स्टोरेज और डाटा सैटिंग्स में जाए और मैनेज स्टोरेज को सेलेक्ट करे। यहां पर आपको स्टोरेज का डिटेल्स देखने को मिलेगा। तो उनमें से आप चैट या ग्रुप वाला क्षेत्र में जाकर उसमें जो मीडिया है उसको डिलीट करके स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ज्यादा स्टोरेज की खपत क्यों करता है?

कई बार होता है कि हमारा फोन का मोबाइल डाटा या वाईफाई जब कनेक्ट होते हैं तो व्हाट्सएप ऑटोमेटेकली मीडिया डाउनलोड करने लगता है। अगर आप बहुत सारा ग्रुप मे जुड़े हुए है तो। उसके साथ-साथ अगर आपका इंडिविजुअल जो चैट है उसमें भी बहुत सारे मीडिया आप डाउनलोड नहीं करते। तो वह वाई-फाई कनेक्ट होने के बाद डाउनलोड होने लगता है। जिसे यह अपने फोन का स्टोरेज बहुत ही खपत करता है।

बिना कुछ डिलीट किया फोन की स्टोरेज कैसे साफ करें?

ऐसे में तो स्टोरेज ज्यादा खाली नहीं होगा, लेकिन फिर भी अगर आप आपके एंड्राइड मोबाइल में जितने सारे एप्लीकेशन है उन एप्लीकेशन का जो cache फाइल है उसको डिलीट कर देते हैं तो आपका स्टोरेज खाली हो सकता है। इसके लिए आपको आपके कूच पर्सनल फाइल्स डिलीट करने का जरूरत नहीं पड़ेगा। किसी भी एप्लीकेशन का कसे डिलीट करने के लिए उस app के ऊपर दबा के रखें > अप इन्फो > स्टोरेज > क्लियर कसे ऑप्शन को चुने।

अंत में

दोस्तों अगर आपके फोन में व्हाट्सएप स्टोरेज फुल प्रॉब्लम आ रहा है या व्हाट्सएप धीमी चल रहा है तो आप उसका स्टोरेज खाली करके इस प्रॉब्लम का हल निकाल सकते हैं।


व्हाट्सएप का स्टोरेज खाली करने के लिए आपको व्हाट्सएप खुद ऑप्शन देता है। बस आपको स्टोरेज में जाकर आपके जो अननेसेसरी फाइल्स है उसको डिलीट करना होता है।


यह सब कैसे होगा मैंने पूरा स्टेप बाय स्टेप इस लेख में बताया है। तो आप इसको जरूर ट्राई करें। अगर आपको कुच प्रॉब्लम आ रहा है, या आपके मन में कुछ और सवाल है, तो हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।


व्हाट्सएप से रिलेटेड और भी जानकारी पाने के लिए आप जरूर हमें फॉलो करें। और हमारे साथ इस लेख का अंत तक रहने के लिए आपको दिल से धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url