Only WhatsApp Ka Net Kaise Band Kare - बचेगा डाटा

आज के बाद आपका गर्लफ्रेंड के साथ या बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा नहीं होगा। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे सिर्फ व्हाट्सएप का नेट कैसे बंद करें (only whatsapp ka net kaise band kare) लेकिन आप दूसरा एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

only whatsapp ka net kaise band kare

हां आपने सही पड़ा। आप सिर्फ व्हाट्सएप्प का इंटरनेट बंद कर सकते हैं। और बाकी का जितने सारे एप्लीकेशन उसमें इंटरनेट इस्तमाल कर सकते हैं।


कई बार ऐसा होता है कि हम व्हाट्सएप में ऑनलाइन तो नहीं रहते पर इंस्टाग्राम या दूसरा किसी भी एप्लीकेशन में काम करते है।


अगर किसी ने व्हाट्सएप में मैसेज भेजता है तो उसको पता चलता है कि हमारे फोन में इंटरनेट ऑन है, फिर भी हम उसको रिप्लाई नहीं कर रहे हैं।


ऐसे में एक विवाद का माहौल पैदा होता है। इसी से छुटकारा पाने के लिए आप व्हाट्सएप का नेट बंद कर सकते हैं। जिससे इंटरनेट ऑन रहने के बावजूद भी व्हाट्सएप में इंटरनेट एक्सेस नहीं होगा। तो है ना यह कमल का ट्रिक? तो आईए जानते हैं यह सब कैसे होगा।


Only whatsapp ka net kaise band kare

only whatsapp ka net kaise band kare

  • आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन का जो आइकॉन है उसके ऊपर टैप करके रखना है
  • अब आपको अप इन्फो (App Info) वाला आइकन में टैप करना है।
  • डाटा यूसेज (Data Usage) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • मैनेज नेटवर्क कनेक्शन के नीचे मोबाइल डाटा (Mobile data) और वाई-फाई (Wi-Fi) का आगे जो टॉगल बटन है उसको बंद कर देना है।


बस आपका काम हो जाएगा आप दूसरे एप्लीकेशन में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप में इंटरनेट का एक्सेस अभी नहीं है।


अब अगर कोई भी आपको व्हाट्सएप में मैसेज करता है तो उसको सिंगल टिक दिखेगा जिससे उसकी लगेगा कि आप ऑफलाइन है।


व्हाट्सएप का नेट चालू कैसे करे

अब अगर वापस आपको व्हाट्सएप में इंटरनेट एक्सेस देना है या व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना है तो इंटरनेट कनेक्शन को फिर से देना पड़ेगा।


उसके लिए आपको सेम वही प्रक्रिया फॉलो करना है। और मोबाइल डाटा एवं वाई-फाई के आगे जो टोगल बटन है उसको इनेबल कर देना है।


सवाल जवाब

दोस्तों व्हाट्सएप में नेट बंद कैसे करें इससे रिलेटेड बहुत सारे सवाल आपके मन में होते हैं। इसीलिए मैंने सर्च इंजन से इससे रिलेटेड बहुत सारे सवालों को इस लेख में शामिल किया है आपकी जानकारी के लिए।

व्हाट्सएप का इंटरनेट उपयोग कैसे बंद करें?

इसके लिए आप व्हाट्सएप के आइकॉन के ऊपर दबा के रखें > अप इन्फो सेलेक्ट करें > डाटा यूसेज में जाए > मोबाइल डाटा एवं वी-फी को बंद करें।

व्हाट्सएप का नेट कैसे बंद करें ऐप डाउनलोड

दोस्तों व्हाट्सएप का नेट बंद करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का जरूरत नहीं है। क्योंकि एंड्रॉयड में इनबिल्ट ए फीचर्स आपको मिलता है। बस आपको व्हाट्सएप का ऐप इन्फो क्षेत्र में जाकर मोबाइल डाटा और वाई-फाई को बंद करना होता है।

बिना डाटा के व्हाट्सएप ऑफलाइन कैसे करें?

अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल का डाटा ऑन रहे या व्हाट्सएप का डाटा भी ऑन रहे लेकिन आपको ऑफलाइन दिखाना है तो आपको लास्ट सीन एवं ऑनलाइन ऑप्शन में जाकर नोबॉडी सेलेक्ट करना है। इसके लिए व्हाट्सएप का सेटिंग्स में जाए > प्राइवेसी > लास्ट सीन और ऑनलाइन > सिलेक्ट नोबॉडी।

अंत में

दोस्तों आशा करते हैं कि आप इस लेख के माध्यम से बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप का नेट बंद कर पाए हैं। 


किसी भी कारण बस अगर आपको सिर्फ व्हाट्सएप्प का नेट बंद करना होता है तो आप इस ट्रिक को जरूर फॉलो करें। 


इससे आपके मोबाइल में इंटरनेट ऑन होते हुए भी व्हाट्सएप में आपको ऑनलाइन दिखेगा। 


इसे जुड़े अगर आपके पास कुछ सवाल है तो आप जरूर हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और हमारे साथ इसलिए का अंत तक रहने के लिए आपको दिल से धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url