गैलरी photo se pdf kaise banaye - ना बिग्गापन ना लिमिट

आपको किसी भी फोटो से पीडीएफ बनाना है? कोई बात नहीं आज हम आपको इस लेख में बताएंगे फोटो से पीएफ कैसे बनाएं (photo se pdf kaise banaye)

photo se pdf kaise banaye

हो सकता है आपके गैलरी में कूच फोटो है, या फिर आपको कूच डाक्यूमेंट्स का फोटो खींचकर उसकी पीडीएफ में कन्वर्ट करना है।


तो यह सारे के सारे प्रक्रिया कैसे होगा जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए इस लेख का अंत तक।


दोस्तों मोबाइल में किसी भी फोटो से पीडीएफ बनाने का जो प्रक्रिया है वह बहुत ही आसान है। लेकिन यहां पर बहुत सारा मेथड है। आप आपके हिसाब से कोई भी मेथड को चुन सकते हैं।


मोबाइल का इनबिल्ट फीचर्स के माध्यम से आप पीडीएफ बना सकते हैं। अगर आपके पास वह ऑप्शन नहीं है तो आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का जरूरत पड़ेगा। अगर आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं करना है, तो आप ऑनलाइन पीडीएफ कन्वर्टर टूल का भी इस्तेमाल करके फोटो से पीडीएफ बना सकते हैं।


Gallery photo se pdf kaise banaye

  1. गैलरी से आप उस फोटो को खोले जिसे आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं।
  2. ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट (Three dot) में क्लिक करके प्रिंट (Print) ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  3. अब सेव एस पीडीएफ (save as PDF) ऑप्शन को सेलेक्ट करके पीडीएफ (PDF) आईकॉन में क्लिक करे।
  4. उसके बाद आप इंटरनल स्टोरेज या एसडी कार्ड सेलेक्ट करके उस पीडीएफ को सेव करे।

Photo se pdf kaise banaye गूगल फोटोज के माध्यम से 

अगर आपके पास ऊपर वाला ऑप्शन नहीं है तो आप आपका फोन में इंस्टॉल गूगल फोटोज का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।

गूगल फोटोज में फोटो को पीडीएफ में बनाने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें:

photo se pdf kaise banaye

  1. Google photos app को खोले।
  2. अब आपको जिस फोटो को पीडीएफ बनाना है उसके ऊपर क्लिक करें प्रीव्यू के लिए।
  3. ऊपर दाएं तरफ थ्री डॉट में क्लिक करे और पॉप अप खोलने के बाद स्लाइड करके प्रिंट (Print) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  4. ऊपर ड्रॉप डाउन एरो में क्लिक करके सेव एस पीडीएफ को सेलेक्ट करके पीडीएफ आईकॉन में क्लिक करें।
  5. अब किस लोकेशन पर आप से करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके सेव में क्लिक करें।


Best PDF converter app

अगर हम पीडीएफ कन्वर्टर एप्लीकेशन की बात करें तो आपको प्ले स्टोर में बहुत सारा एप्लीकेशन मिल जाएगा। परंतु उसमें आपको बहुत सारा लिमिटटिओन, एडवर्टाइजमेंट जैसे बकवास चीजों को देखने को मिलेगा।


इसीलिए मैंने दो ऐसे पीडीएफ कनवर्टर ऐप्स की बात करने वाला हू जो आपको बहुत मदद करने वाला है।


1) Microsoft office for Android: दोस्तों अब इस एप्लीकेशन के मदद से बहुत आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट किसी भी फोटो को या स्कैन करके भी किसी भी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं और इसमें आपको एडवर्टाइजमेंट का कोई भी इरिटेशन नहीं मिलेगा और इसके साथ-साथ इसमें इमिटेशन भी नहीं है। इसमें आप मल्टीप्ल फोटो को भी पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।


2) Adobe scan: आप इसके मदद से भी किसी भी फोटो को गैलरी से या स्कैन करके डायरेक्टली पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं। एप्लीकेशन में आपको मल्टीप्ल फोटो को एक साथ पीडीएफ करने का भी ऑप्शन देता है।


मल्टीपल फोटो या स्कैन करके पीडीएफ कैसे बनाए

दोस्तों अगर आपको मल्टीपल फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना है, या स्कैन करके फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना है तो अप गुगल ड्राइव का इस्तमाल कर सकते है। जानिए कैसे गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करके फोटो से पीडीएफ बनाते है:


स्कैन करके पीडीएफ बनाए

photo se pdf kaise banaye

  1. पहले गूगल ड्राइव को ओपन करे।
  2. प्लस आइकन में क्लिक करके स्कैन को सेलेक्ट करे।
  3. अब डॉक्यूमेंट स्कैन करे। मल्टीपल डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए प्लस आइकॉन में क्लिक करे।
  4. स्कैनिंग के बाद अप क्रॉप, या एडिट करके done में क्लिक करे।
  5. अब फाइल नेम डालकर सेव में क्लिक करे।
  6. यह पीडीएफ ड्राइव में सेव होगा। अब गैलरी में सेव करने के लिए उस फाइल के आगे थ्री डॉट में क्लिक करे और डाऊनलोड सेलेक्ट करे।


गैलरी का फोटो से पीडीएफ बनाएं 

  • गूगल ड्राइव को खोले।
  • बटन में क्लिक करके स्कैन ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • उसके बाद बाएं तरफ गैलरी आइकन में क्लिक करना है। 
  • अपने गैलरी से आप उन फोटो को चुने जिसका पीडीएफ आप बनाना चाहते हैं एवं ऐड में क्लिक करें। 
  • अब हर एक फोटो को सेलेक्ट करके उसको क्रॉप या एडिट करें और done बटन में क्लिक करे।
  • फाइल नाम डालकर सब में क्लिक करना है। 
  • अब आपको उसे फाइल को गूगल ड्राइव से ढूंढ के आगे थ्री डॉट आइकन में क्लिक करके डाउनलोड में क्लिक करना है मोबाइल में सेव करने के लिए।


Photo se pdf kaise banaye online

अगर आपको कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं करना है तो आप ऑनलाइन किसी भी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं वह भी बहुत आसानी से। आईए जानते हैं आप कैसे बहुत आसानी से फोटो से पीडीएफ बना सकते हैं ऑनलाइन:

  • सबसे पहले स्मॉल पीडीएफ वेबसाइट में जाए। 
  • अब आपको स्क्रॉल डाउन करके जेपीजी टू पीडीएफ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 
  • चूस फाइल ऑप्शन में क्लिक करके गैलरी से फोटो को सेलेक्ट करें। आप एक साथ एक से ज्यादा फोटो को सेलेक्ट भी कर सकते हैं। 
  • फोटो अपलोड कंप्लीट होने के बाद ऊपर कन्वर्ट बटन में क्लिक करें। 
  • यह सिर्फ कुछ ही समय लगा और आपका पीएफ बनकर तैयार हो जाएगा आप डाउनलोड बटन में क्लिक करके बहुत आसानी से इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।


अंत में

अगर आपके मोबाइल का गैलरी में कुछ फोटो है और उसको आप पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से आपके एंड्रॉयड का इनबिल्ट फीचर के मदद से कर सकते हैं। 


लेकिन अगर आपके पास एंड्रॉयड का इनबिल्ट फीचर्स नहीं है तो कोई बात नहीं आप गूगल फोटोज का मदद ले सकते हैं। 


अगर इससे भी आपका काम नहीं चलता तो आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करें अगर उससे भी आपका काम नहीं हो रहा है तो आप ऑनलाइन स्मॉल पीडीएफ टूल को इस्तेमाल कर सकते हैं। 


आप बात करें अगर आपको कुछ पीडीएफ कन्वर्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है तो आप एमएस ऑफिस एडोब स्कैनर जैसे ऑनलाइन टूल को इस्तेमाल कर सकते हैं जो बहुत ही अच्छा फीचर्स देता है। 


तो इस लेख में मैं इमेज से पीडीएफ बनाने के लिए हर एक तरीका आपको बताया है अगर आपको यह लेकर अच्छा लगे तो आप इसे जरूर शेयर करें। 


और इसलिए का अंत तक हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपको दिल से धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url