Bina Seen Kiye Kisi Ka WhatsApp Status Kaise Dekhe

आप किसी का व्हाट्सएप स्टेटस देखना चाहते हैं और उसको पता भी नहीं चलना चाहिए। तो आप जानना चाहते हैं यह कैसे होगा? आईए जानते हैं bina seen kiye kisi ka whatsapp status kaise dekhe


दोस्तों व्हाट्सएप स्टेटस में हम फोटो, वीडियो, टेक्स्ट, या ऑडियो भी शेयर कर सकते हैं।लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम किसी दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस चुपके से देखना चाहते हैं।


जिसे उसको यह पता ना चले कि हमने उसका व्हाट्सएप स्टेटस देखा है।

bina-seen-kiye-kisi-ka-whatsapp-status-kaise-dekhe

यह बहुत ही आसान है। आप व्हाट्सएप का सेटिंग्स में एक ऑप्शन है उसको अगर बंद कर देते हैं तो आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस चुपके से देख सकते हैं। और उसको पता भी नहीं चलेगा।


लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना है कि अगर आप उस सेटिंग्स को बंद कर देते हैं, तो कोई दूसरा अगर आपका व्हाट्सएप स्टेटस देखा है तो वह भी आपको पता नहीं चलेगा।


इसके समस्सा के लिए आप उस सेटिंग्स को बंद करे। उसके बाद आप जिसका स्टेटस चुपके से देखना चाहते हैं वह देख लीजिए और बाद में वापस उस सेटिंग्स को ऑन कर दीजिए।


अब प्रश्न यह है कि वह सेटिंग्स कौन सा है और उसको कैसे डिसएबल करना है।


Bina seen kiye kisi ka whatsapp status kaise dekhe

bina-seen-kiye-kisi-ka-whatsapp-status-kaise-dekhe

  • सबसे पहले आपको थ्री डॉट में क्लिक करके व्हाट्सएप का सेटिंग्स में जाना है।
  • प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब स्क्रॉल डाउन करके रीड रिसिप्ट के आगे जो टॉगल बटन है उसको बंद करें।
  • अब आप व्हाट्सएप का स्टेटस क्षेत्र में जाए और उस व्यक्ति का स्टेटस को सीन करें तो उसको पता नहीं चलेगा।

सवाल जवाब

बिना पता चले किसी का व्हाट्सएप स्टेटस कैसे देखें इससे रिलेटेड बहुत सारे सवाल आपके मन में होते हैं। इसीलिए मैंने उन जैसे सवालों को इस लेख में शामिल किया है आपके जानकारी के लिए।

कैसे पता करें कि किसने चुपके से मेरा व्हाट्सएप स्टेटस देखा

दोस्तों अगर अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट किया है तो आपके व्हाट्सएप फ्रेंड लिस्ट में जो भी रहेगा वह सभी आपका व्हाट्सएप स्टेटस का अपडेट देख सकता है। इसके साथ-साथ अगर आप स्टेटस प्राइवेसी में कुछ बंदे को लिमिटेड किया है तो वह छोड़कर भी बाकी सारे व्हाट्सएप स्टेटस देख सकता है।


आप प्रश्न यह है कि ऐसा हो सकता है कि किसी ने आपका व्हाट्सएप स्टेटस देख लिया और आपको पता नहीं चला? हां ऐसा हो सकता है अगर वह बंदे ने रीड रिसिप्ट बंद करके आपका व्हाट्सएप स्टेटस देखा है तो स्टेटस सीन लिस्ट में उसका नाम नहीं आएगा।


उसके साथ-साथ अगर आपके व्हाट्सएप का सेटिंग में रीड रिसिप्ट बंद है तो आपको भी पता नहीं चलेगा कि किसने आपका व्हाट्सएप स्टेटस देखा है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि किसी ने चुपके से मेरा व्हाट्सएप स्टेटस देखा है?

इसके लिए आपको यह कंफर्म करना है कि आपका व्हाट्सएप में रीड रिसिप्ट वाला जो ऑप्शन है वह इनेबल है। तो आप बहुत ही आसानी से उन सारे बंदे का लिस्ट देख सकते हैं जो जो आपके व्हाट्सएप स्टेटस देखा है या देखते हैं।

किसी का स्टेटस कैसे देखें कि उसे पता ना चले?

इसके लिए आपको व्हाट्सएप से रीड रिसिप्ट ऑप्शन को बंद करना होगा। और उसके बाद आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस अगर देखते हैं तो उसको पता नहीं चलता। लेकिन इसके साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि अगर आप स्टेटस अपडेट करते हैं तो उसको किस-किस ने देखा है उसका भी लिस्ट आपको नहीं मिलेगा।

अंत में

दोस्तों आप रीड reciept फीचर्स को बंद करके बहुत ही आसानी से बिना सीन किए किसी का व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं।


लेकिन इसके साथ-साथ आपको यह भी नुकसान होगा कि अगर आप स्टेटस अपडेट करते हैं तो उसको किस-किस ने देखा उसका अपडेट आपको नहीं मिलेगा।


आपको और एक चीज का ध्यान रखना है अगर आप रीड reciept को बंद कर देते हैं तो जो ब्लू टिक दिखता है मैसेज सीन करने के बाद वह भी बंद हो जाएगा।


तो आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छा लगा है। अगर हां तो आप इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे साथ इस लेख के अंत तक रहने के लिए आपको दिल से धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url