Kisi Ka WhatsApp Status Kaise Download Kare - गॅलेरी में

आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं? मालूम नहीं कैसे? तो आईए जानते हैं किसी का व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें (Kisi ka whatsapp status kaise download kare)।


दोस्तों व्हाट्सएप का एक बहुत ही शानदार फीचर्स है व्हाट्सएप स्टेटस। जिसमें हम लोग हमारा जो सोच है उसको दिखाने के लिए कोई भी स्टेटस हम लगाते हैं। उसके साथ-साथ हम हमारा जो व्हाट्सएप फ्रेंड्स है उसका स्टेटस भी देख सकते हैं। 


ऐसे में कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारा व्हाट्सएप फ्रेंड्स का जो स्टेटस है पसंद आ जाता है। और उसको हम अपने डिवाइस में सेव करना चाहते हैं।


लेकिन यह कैसे होगा यह पता नहीं होता। और यही कारण है आप हमारे इस लेख पर हैं।


तो आईए जानते हैं की कैसे बहुत आसानी से आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं अपने फोन के गैलरी में।

Kisi ka whatsapp status kaise download kare

दोस्तों व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होता है एक कुछ स्टेप्स या ट्रिक को फॉलो करके या दूसरा आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है।


अब आप डिसीजन लेंगे कि आपको कौन सा मेथड इस्तेमाल करना है। मैं इस लेख में सारे प्रक्रिया को शामिल करूंगा आपको जो सही लगे आप उसको इस्तेमाल करिएगा।


आपके जानकारी के लिए यह बता दे की आप आपके फाइल मैनेजर से व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं।


इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का जरूरत भी नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर आपको यह पसंद नहीं आता तो आप दूसरा प्रक्रिया को फॉलो करें।


Kisi ka whatsapp status kaise download kare

Kisi ka whatsapp status kaise download kare

  • आपको जिस भी स्टेटस को डाउनलोड करना है उस स्टेटस को whatsapp से देख ले।
  • अपने मोबाइल का फाइल मैनेजर (File Manager) ओपन करें।
  • सेटिंग्स में जाए और शो हिडेन फाइल्स (Show Hidden Files) ऑप्शन को ऑन करें।
  • अब आपको इंटरनल स्टोरेज में जाकर android > media > com.whatsapp > whatsapp > media > .status फोल्डर में जाना है।
  • यहां पर आपको स्टेटस का लिस्ट दिखेगा जो जो आपने देखा है। अब उस फाइल को सेलेक्ट करके आप इंटरनल स्टोरेज में दूसरा कहीं भी कॉपी या मूव कर सकते हैं।


Kisi ka whatsapp status kaise download kare MX Player की मदत से

दोस्तों हम लोग एंड्रॉयड में वीडियो देखने के लिए एमएक्स प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको पता है कि आप एमएक्स प्लेयर का इस्तेमाल करके किसी का व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।


तो आईए जानते हैं कैसे आप एमएक्स प्लेयर का इस्तेमाल करके किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं:

Kisi ka whatsapp status kaise download kare

  1. आपको एमएक्स प्लेयर को ओपन करना है।
  2. ऊपर डाउनलोडर (Downloader) में क्लिक करना है।
  3. अब आपको स्टेटस सेवर (Status saver) में क्लिक करके व्हाट्सएप को सेलेक्ट करना है।
  4. यहां पर आप जिस जिस स्टेटस को देखा है उसका लिस्ट देखने को मिलेगा। उसमें एक डाउनलोड (Download) बटन होगा उसमें क्लिक करें गैलरी में सेव करने के लिए।


थर्ड पार्टी एप की मदद से व्हाट्सएप का स्टेटस कैसे डाउनलोड करें

Kisi ka whatsapp status kaise download kare

  1. प्ले स्टोर से व्हाट्सएप स्टेटस सेवर एप को डाउनलोड करें।
  2. उसका जरूरत ही परमिशन एलाऊ करें।
  3. व्हाट्सएप में उन स्टेटस को देख जिसको आपको डाउनलोड करना है।
  4. अब आपको उस एप्लीकेशन को खोलना है और स्टेटस क्षेत्र में जाना है।
  5. यहां पर आपको स्टेटस का लिस्ट देखने को मिल जाएगा। और आप बहुत आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।


सवाल जवाब

किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने से रिलेटेड बहुत सारे सवाल आपके मन में होते हैं। इसीलिए मैंने उन जैसे सवालों को इस लेख में शामिल किया है आपके जानकारी के लिए।


किसी और का व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको किसी और का व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना है तो आपको बस उसको एक बार देख लेना है। बाद में आपको आपके फाइल मैनेजर का व्हाट्सएप फोल्डर के अंदर स्टेटस फोल्डर में वह स्टेटस वीडियो मिल जाएगा। वहां से आप कॉपी या मुव कर सकते हैं। या तो आप किसी दूसरे थर्ड पार्टी एप इस्तेमाल करें जो मैंने इस लेख में ऑलरेडी बता चुका हूं।

क्या हम दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं?

हां आप जरूर किसी दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते है और अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं। इसके लिए आप एमएक्स प्लेयर का जो डाउनलोडर फीचर्स है उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

स्टेटस वीडियो को गैलरी में कैसे सेव करें?

अगर किसी दूसरे का स्टेटस आपको पसंद आया है और आप उसको गैलरी में सेव करना चाहते हैं तो आप किसी स्टेटस सेवर ऐप को डाउनलोड करें और बहुत आसानी से वीडियो को अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं। अगर आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इस्तेमाल नहीं करना है तो आप व्हाट्सएप का जो फोल्डर है उसके अंदर स्टेटस फोल्डर में यह वीडियो मिल जाएगा। वहां से कॉपी या मुव कर सकते हैं। कैसे जानने के लिए बताया गया गाइड को फॉलो करें।


अंत में

तो दोस्तों आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के बिना बहुत आसानी से किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं।


अगर आपको बहुत ही आसानी से करना है तो आप किसी भी थॉट पर एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल करें। चाहे तो आप आपका फोन में उपस्थित एमएक्स प्लेयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए। 


ऐसे ही शानदार व्हाट्सएप रिलेटेड टिप्स पाने के लिए आप जरूर फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ इस लेख को जरुर शेयर करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url